आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं (Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tujhe Shri Ram Bulate Hai)

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं (Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tujhe Shri Ram Bulate Hai)

इस Post में आपको आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं (Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tujhe Shri Ram Bulate Hai) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं (Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tujhe Shri Ram Bulate Hai) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं

 

आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं।

जानकी के बसे तुममे प्राण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥

लंका जला के सब को हरा के तुम्ही खबर सिया की लाये।

पर्वत उठा के संजीवन ला के तुमने लखन जी बचाए।

हे बजरंगी बलवान, तुम्हे हम याद दिलाते हैं॥

पहले था रावण एक ही धरा पे, जिसको प्रभु ने संघारा।

तुमने सवारे थे काज सारे, प्रभु को दिया था सहारा।

जग में हे वीर सुजान भी तेरे गुण गाते हैं॥

है धरम संकट में धर्म फिर से, अब खेल कलयुग ने खेले।

हैं लाखों रावण अब तो यहाँ पे, कब तक लड़े प्रभु अकेले।

जरा देख लगा के ध्यान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥

है राम जी बिन तेरे अधूरे, अनजानी माँ के प्यारे।

भक्तो के सपने करने को पूरे, आजा पवन के दुलारे।

करने जग का कल्याण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥

Kirti Saini

कीर्ति सैनी भजन रस में मिथक के विभाग को लीड कर रही हैं। पत्रकारिता की दुनिया में 6 साल का अनुभव रखने वाली कीर्ति ने आईआईएमसी से हिंदी पत्रकारिता में पीजी प्रवेश किया है। वे अपनी शुरुआती पढ़ाई में पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *