About Us

भजन रस का लोकार्पण वर्ष 2023 के पहले रविवार की दिनांक 1 जनवरी को हुआ है। भजन रस पे नए या पुराने भजन, श्री कृष्ण भजन, राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी के भजन, माता जी के भजन, हनुमान जी के भजन, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या भी बहुत तरह के पोरानिक कथाये यहां पर रोज पोस्ट की जाती है। यह पे दुर्लभ से दुर्लभ मंदिरो के बारे में मेरे बारे में भी विस्तार से जानकारी आपको मिल जाएगी, भजन रस पे आध्यात्मिक आनंद के सभी साधन उपलब्ध है। यहां पर आध्यात्मिक आनंद के लिए यह पर पूरी रिसर्च कर के पोस्ट पोस्ट की जाति है। हमारा उद्येश्य आपको हिंदू धर्म के बारे में विस्तार से और विश्वसनिया जानकरी देवे