ऐ श्याम खाटू वाले खाटू मुझे बुला ले-Ae Shyam Khatu Wale Shyam Bhajan Lyrics

ऐ श्याम खाटू वाले खाटू मुझे बुला ले-Ae Shyam Khatu Wale Shyam Bhajan Lyrics

ऐ श्याम खाटू वाले खाटू मुझे बुला ले लिरिक्स, Ae Shyam Khatu Wale Shyam Bhajan Lyrics

यहाँ ऐ श्याम खाटू वाले खाटू मुझे बुला ले लिरिक्स, Ae Shyam Khatu Wale Shyam Bhajan Lyrics दिया गया है

दोहा –
काजल तो किरकिर करे,
और सुरमा फेल्यो जाए
उन नैनन में कौन बसे,
जिन नैनन श्याम समाय।

ऐ श्याम खाटू वाले,
खाटू मुझे बुला ले,
अपना बना के हमको,
अपने गले लगा ले,
अपना बना के हमको,
अपने गले लगा ले,
ऐ श्याम खाटु वाले,
खाटू मुझे बुला ले ||

चरणों का दास बनकर,
सेवा करूंगा तेरी,
जैसे भी रखोगे बाबा,
वही जिंदगी हो मेरी,
हमदर्द बन के सारे,
दर्दों को तू मिटा दे,
हमदर्द बन के सारे,
दर्दों को तू मिटा दे,
ऐ श्याम खाटु वाले,
खाटू मुझे बुला ले ||

भजन लिरिक्स : साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

हमने सुना है तू ही,
हारे का है सहारा,
मेरी नाव भंवर है अटकी,
सूझे नहीं किनारा,
नैया को हे खिवैया,
भव पार तू लगा दे,
नैया को हे खिवैया,
भव पार तू लगा दे,
ऐ श्याम खाटु वाले,
खाटू मुझे बुला ले ||

कहता है पिंटू सबसे,
तेरे भजन जो गाता,
हारे का साथी बन कर,
हारे को तू जीताता,
जग में नहीं है दूजा,
तुमसा ओ मुरली वाले,
जग में नहीं है दूजा,
तुमसा ओ मुरली वाले,
ऐ श्याम खाटु वाले,
खाटू मुझे बुला ले ||

ऐ श्याम खाटु वाले,
खाटू मुझे बुला ले,
अपना बना के हमको,
अपने गले लगा ले,
अपना बना के हमको,
अपने गले लगा ले,
ऐ श्याम खाटु वाले,
खाटू मुझे बुला ले ||

Song: Ae Shyam Khatu Wale
Singer: Pintu Sharma
Music: Sunny Sharma
Lyricist: Pintu Sharma