अवतार लियो गोपाल नंदलाल | नंद भवन बधाई बाज रही भजन

अवतार लियो गोपाल नंदलाल | नंद भवन बधाई बाज रही भजन

इस Post में आपको अवतार लियो गोपाल नंदलाल | नंद भवन बधाई बाज रही भजन का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि अवतार लियो गोपाल नंदलाल | नंद भवन बधाई बाज रही भजन आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

अवतार लियो गोपाल नंदलाल | नंद भवन बधाई बाज रही भजन लिरिक्स

अवतार लियो गोपाल नंदलाल

अवतार लियो गोपाल नन्दलाल,
नन्द भवन वधाई भाज रही,

नन्द भवन में आनंद छाया है,
जो लोक में आनंद छाया है,
नन्द भवन में कान्हा आया है,
नन्द के आनंद भियो जय कन्हियाँ लाल की,
हाथी दीने घोडा दीने और दीने पालकी,
नन्द भवन में आनंद छाया है,
नन्द घर लाला आया हैम,
नन्द हो गए मालामाल नन्द भवन वधाई भाज रही,

नव देवता मंगला चार करे,
ब्रिज वासी जय जय कार करे,
रंग रस वरसे रंग गुलाल,
नन्द भवन वधाई बाज रही,
नन्द भवन में आनंद छाया है,

बड़ा सोना श्याम सलोना है,
मनमोहन रूप खिलौना है,
बड़ा सूंदर लड्डू गोपाल,
नन्द भवन वधाई बाज रही,

हरी दर्श मधुप सब पावत है,
सब नाचत झूमत गावत है,
पलना झूलत नन्द लाल,
नन्द भवन वधाई बाज रही,

बधाई हो बधाई हो ….

Read More :

शिवजी के 10 सुपरहिट भजन

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी कृष्ण भजन

सपने में रात में आया मुरली वाला री

View Video अवतार लियो गोपाल नंदलाल bhajan song

Source: https://www.bhajanganga.com/bhajan/lyrics/id/6944/title/avtar-liyo-gopal-nandlal-nand-bhawan-vadhai-baaj-rahi