बगड़ बम बम लहरी लिरिक्स – Bagad Bum Lahari Lyrics
इस Post में आपको बगड़ बम बम लहरी लिरिक्स – Bagad Bum Lahari Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि बगड़ बम बम लहरी लिरिक्स – Bagad Bum Lahari Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।
बगड़ बम बम लहरी लिरिक्स
Bagad Bum Lahari Lyrics Kailash Kher
हाथ जोड़ के बोली गवर्जा,
तीनो लोक बसाये बसती में,
तीनो लोक बसाये बसती में,
आप बसें वीराने में जी,
आप बसें वीराने में जी,
अजी राम भजो जी राम भजो जी,
राम भजो जी राम भजो जी,
शिव का वंदन किया करो,
अजी शिव का वंदन किया करो ||
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी || -2
मेरी एक सुनो अंतर्यामी,
मेरी एक सुनो भोलेस्वामी,
में तो दासी जनम जनम की,
में तो दासी जनम जनम की,
बाली उम्र से भक्ति करती,
बाली उम्र से भक्ति करती,
तुम्हे छोड़कर कहीं ना जाऊँ,
तुम्हे छोड़कर कहीं ना जाऊँ,
रात दिवस तेरे चरण दवाऊँ,
रात दिवस तेरे चरण दवाऊँ,
तुम्हे छोडू तो में मर जाऊँ,
तुम्हे छोडू तो में मर जाऊँ |
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी || -2
एक सुनो ना मेरे भोले नाथ जी,
एक सुनो ना मेरे भोले नाथ जी,
दिन भर में तेरी भंग रगडूगी,
दिन भर में तेरी भंग रगडूगी,
भंग रगडू में तेरा रगडू धतुरा,
भंग रगडू में तेरा रगडू धतुरा |
तेज करुगी तेरा पूरा,
हुकुम बजाऊँ तेरा पूरा,
तुझे पीलाऊँ तिरग नादिया,
तुझे पीलाऊँ तिरग नादिया,
और जो बच जावे में पिलुंगी,
अमृत जान समझ पिलुंगी,
अमृत जान समझ पिलुंगी,
शरण में लेलो भोलेनाथ जी,
मोहे अपनी बना लो दीनानाथ जी ||
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी || -2
एक सुनो जी पार्वती,
मेरी एक सुनो गौर रानी,
इस वन में तू क्या पावेगी,
कन्दली बन बन मर जावेगी,
हाथी चिघाड़े शेर दहाड़े,
हाथी चिघाड़े शेर दहाड़े |
भस्म रमाऊँ धुनी रमाऊँ,
तांडव कर कर डमरू बजाऊँ,
गुफा बीच मेरा है डेरा री,
अभी समझ जा है गौरा,
अभी मान जा हे गौरा
मेरे भूत की माला गले पड़ी,
खक्कड़ माला गले पड़ी,
उनको देख तू डर जावेगी,
मेरे संग तू क्या पावेगी |
कोई अच्छा कुवर राजा का ढूढ,
कोई रूप कुवर राजा का ढूढ,
तू रानी बनकर बेठ महल,
तू रानी बनकर बेठ महल,
आरी समझ जा है गौरा री,
महा मान जाए है गौरा ||
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी,
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी,
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी,
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी ||
SONG: Bam Lahiri
ARTIST: Kailash Kher, Paresh Kamath, Naresh Kamath
WRITERS: Kailash Kher
LICENSES: SME (on behalf of Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.);
हमारे टॉप 15 भजन और लेख
गिरिराज चालीसा चौपाई और दोहा: महत्व और पाठ। Giriraj Chalisa Chaupai aur Doha।
Yashoda Ka Nandlala Bhajan | Brij Ka Ujala Hai | यशोदा का नंदलाला भजन
दिल मेरा ले गया साँवरिया भजन | कृष्ण जी के भजन
अवतार लियो गोपाल नंदलाल | नंद भवन बधाई बाज रही भजन
सावन 2024 में रोज सुनें शिवजी के 10 सुपरहिट भजन और खो जाएं भोले की भक्ति में
हरियाली तीज: पार्वती और शिव के मिलन की पौराणिक गाथा
गौतम बुद्ध जयंती: महत्व और मनाने के तरीके
भजन – हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन | Bhajan: Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan
Ram Navami 2024: इस बार राम नवमी के दिन बन रहा है बेहद ही शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Chaitra Navratri Day 9: मां सिद्धिदात्री की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।
Chaitra Navratri Day 8: मां महागौरी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।
Chaitra Navratri Day 7: मां कालरात्रि की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।
Chaitra Navratri Day 6: माता कात्यायनी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।
Chaitra Navratri Day 5: देवी स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।
Chaitra Navratri Day 4: मां कुष्मांडा की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।