भक्तो ने पुकारा हैं, एक बार चली आओ – Bhakto Ne Pukaara Hai Mata Ka Bhajan

भक्तो ने पुकारा हैं, एक बार चली आओ – Bhakto Ne Pukaara Hai Mata Ka Bhajan

भक्तो ने पुकारा हैं, एक बार चली आओ Bhakto Ne PukaaraHai Mata Ka Bhajan

यहां माता रानी का बहुत ही मधुर भजन भक्तो ने पुकारा हैं, एक बार चली आओ -Bhakto Ne Pukaara Hai Mata Ka Bhajan  दिया गया है

भक्तो ने पुकारा हैं,
एक बार चली आओ,
मेरे द्वार चली आओ,
जगदम्बे चली आओ,
माँ अम्बे चली आओ,
जगदम्बे चली आओ,
निर्धन के घर भी माँ,
एक बार चली आओ,
मेरे द्वार चली आओ,
माँ अम्बे चली आओ ||

ममता की छाओ तले,
कब मुझको शरण दोगी,
रो रो के मनाऊंगी,
कब तक यु रूठोगी,
अपने बच्चो को माँ,
इतना भी ना तरसाओ,
माँ अम्बे चली आओ,
जगदम्बे चली आओ ||

यहाँ माता रानी के नवरात्रि भजन Lyrics दिया गया है

हर ईंट मेरे घर की,
माँ तुझ को पुकारेगी,
देहलीज़ तेरे चरणों,
की राह निहारेगी,
मेरे घर का भी माँ,
आ भाग जगा जाओ,
एक बार चली आओ,
जगदम्बे चली आओ ||

मैंने ये सुना है माँ,
ममता की मूरत है,
आज तेरी ममता की,
माँ मुझको जरूरत है,
मैं तड़प रही पल पल,
इतना भी ना तड़पाओ,
एक बार चली आओ,
जगदम्बे चली आओ ||

तेरे ही सहारे हूँ,
मैं और कहाँ जाऊ,
दर्शन के प्यासे दिल,
को कैसे समझाऊ,
मुझ पे मेहरा वाली,
माँ मेहर तो बरसाओ,
एक बार चली आओ,
जगदम्बे चली आओ,
निर्धन के घर भी माँ,
एक बार चली आओ,
मेरे द्वार चली आओ,
माँ अम्बे चली आओ,
मेरे द्वार चली आओ,
जगदम्बे चली आवो ||

भक्तो ने पुकारा हैं,
एक बार चली आओ,
मेरे द्वार चली आओ,
जगदम्बे चली आओ,
माँ अम्बे चली आओ,
जगदम्बे चली आओ,
निर्धन के घर भी माँ,
एक बार चली आओ,
मेरे द्वार चली आओ,
माँ अम्बे चली आओ ||

यहां माता रानी का बहुत ही मधुर भजन भक्तो ने पुकारा हैं, एक बार चली आओ -Bhakto Ne Pukaara Hai Mata Ka Bhajan दिया गया है

4 thoughts on “भक्तो ने पुकारा हैं, एक बार चली आओ – Bhakto Ne Pukaara Hai Mata Ka Bhajan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *