Chaitra Navratri Day 8: मां महागौरी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

Chaitra Navratri Day 8: मां महागौरी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

इस Post में आपको Chaitra Navratri Day 8: मां महागौरी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप। का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि Chaitra Navratri Day 8: मां महागौरी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप। आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

Chaitra Navratri Day 8: मां महागौरी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

Chaitra Navratri 2024 Day 8: नवरात्रि का आठवां दिन बहुत ही खास होता है और जिन घरों में अष्टमी पूजन होता है वहां इस दिन कन्या पूजन के बाद व्रत का पारण किया जाता है.

चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन: हिंदू धर्म में नवरात्रि का प्रत्येक दिन बहुत ही खास होता है और आठवें दिन यानि महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप का पूजन किया जाता है. मां महागौरी की पूजा सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है. कहा जाता है कि मां महागौरी की पूजा करने महिलाओं का अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है. नवरात्रि के दौरान व्रत का पारण अष्टमी या नवमी के दिन किया जाता है. जिन घरों में अष्टमी पूजन होता है वहां अष्टमी के दिन कन्या पूजन के बाद व्रत का पारण किया जाता है. आइए जानते हैं कैसे करें चैत्र नवरात्रि में मां महागौरी की पूजा? साथ ही करें कुछ मंत्रों का जाप.

अष्टमी के दिन करें ऐसे मां महागौरी की पूजा

चैत्र नवरात्रि के दिन आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन माता रानी की मूर्ति या तस्वीर को गंगाजल से साफ करें और कुमकुम का तिलक लगाएं. इसके बाद पूजा में सफेद रंग के पुष्प अर्पित करें. मां महागौरी को मिठाई, पंच मेवा और फल अर्पित करें. अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा करते समय उन्हें काले चने का भोग लगाना शुभ माना जाता है और इस दिन कन्या पूजन का भी विधान करें. मां महागौरी की पूजा करने के बाद कन्याओं को भोजन कराएं और दक्षिणा देकर विदा करें. इसके बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.

मां महागौरी मंत्र

मंत्र: या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

महागौरी की आरती

जय महागौरी जगत की माया ।
जय उमा भवानी जय महामाया ॥

हरिद्वार कनखल के पासा ।
महागौरी तेरा वहा निवास ॥

चंदेर्काली और ममता अम्बे
जय शक्ति जय जय मां जगदम्बे ॥

भीमा देवी विमला माता
कोशकी देवी जग विखियाता ॥

हिमाचल के घर गोरी रूप तेरा
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ॥

सती ‘सत’ हवं कुंड मै था जलाया
उसी धुएं ने रूप काली बनाया ॥

बना धर्म सिंह जो सवारी मै आया
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ॥

तभी मां ने महागौरी नाम पाया
शरण आने वाले का संकट मिटाया ॥

शनिवार को तेरी पूजा जो करता
माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ॥

‘चमन’ बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो
महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो ॥

More Read:

Chaitra Navratri Day 7: मां कालरात्रि की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

Chaitra Navratri Day 6: माता कात्यायनी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्था पर आधारित हैं। bhajanras.com इसकी पुष्टि नहीं करता। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

Source: https://www.india.com/hindi-news/faith-hindi/chaitra-navratri-2024-day-8-maa-mahagauri-puja-vidhi-chant-these-mantras-and-read-aarti-6861667/