Chaitra Navratri Day 9: मां सिद्धिदात्री की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

Chaitra Navratri Day 9: मां सिद्धिदात्री की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

इस Post में आपको Chaitra Navratri Day 9: मां सिद्धिदात्री की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप। का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि Chaitra Navratri Day 9: मां सिद्धिदात्री की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप। आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

Chaitra Navratri Day 9: मां सिद्धिदात्री की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

Chaitra Navratri Day 9: नवरात्रि की नवमी तिथि बहुत ही खास होती है क्योंकि इस दिन नवरात्रि समाप्त होते हैं और माता रानी अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।

नवरात्रि के 9 दिन: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है और नवमी तिथि के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। नवरात्रि के अंतिम दिन को महानवमी या रामनवमी भी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन यदि मां सिद्धिदात्री का विधि-विधान से पूजन किया जाए तो वह अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करती हैं।

माता रानी को प्रसन्न करने के लिए नवमी के दिन उन्हें हलवा और काले चने का भोग लगाया जाता है। इस दिन सबसे महत्वपूर्ण कन्या पूजन होता है। कहते हैं कि 2 से 9 वर्ष की कन्याओं को स्वंय माता रानी का वास होता है। इसलिए यदि आप मां सिद्धिदात्री को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पूजा के बाद उनकी आरती जरूर पढ़ें और फिर विधि-विधान के साथ कन्या पूजन करें। कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को प्रसाद के रूप में हलवा और चना जरूर दें।

मां सिद्धिदात्री की आरती

जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तो की रक्षक तू दासो की माता,
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि!!
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
जभी हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा मैं तो न कोई विधि है
तू जगदम्बें दाती तू सर्वसिद्धि है!!
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन मैं धरे जो,
तू सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उस के रहे न अधूरे!!
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भागयशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली!!
हिमाचल है पर्वत जहाँ वास तेरा
महा नंदा मंदिर मैं है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता!!

More Read:

Chaitra Navratri Day 8: मां महागौरी की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

Chaitra Navratri Day 7: मां कालरात्रि की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्था पर आधारित हैं। bhajanras.com इसकी पुष्टि नहीं करता। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

Source: https://www.india.com/hindi-news/faith-hindi/chaitra-navratri-2024-day-9-maa-siddhidatri-puja-read-this-aarti-in-hindi-6863952/