एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा – Ek Tu Hi Bholenath Bhajan Lyrics

एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा – Ek Tu Hi Bholenath Bhajan Lyrics

इस Post में आपको एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा – Ek Tu Hi Bholenath Bhajan Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा – Ek Tu Hi Bholenath Bhajan Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा – Ek Tu Hi Bholenath Mere Baba Lyrics

 

यहाँ बहुत ही मधुर भजन लिरिक्स एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा – Ek Tu Hi Bholenath Bhajan Lyrics भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स  दिया गया है

तर्ज – चांदी जैसा रंग है तेरा

गले में जिनके नागो की माला
जटा में गंग की धार
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल

अंग पे निस दिन भस्मी रमाते
भांग का भोग लगाते
बेलपत्र और भांग धतूरा
मन को शिव के भाए
नहीं देखा कोई तुमसा भोले
जिनकी लीला अपार
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल

यहां भोले बाबा के भजन दिए गए हैं

भूतो की टोली संग में चलती
रहते नंदी सवार
रूप है जिनका जग से निराला
कालो के महाकाल
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल

एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा – Ek Tu Hi Bholenath Bhajan Lyrics youtube Video भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स  दिया गया है

Aryan Sharma

आर्यन शर्मा भजन रस में पौराणिक ऐतिहासिक विभाग का नेतृत्व करते हैं। दिल्ली के रहने वाले आर्यन ने माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पौराणिक इतिहास की दुनिया में देखने वाले आर्यन को चक्र में करीब चार साल का अनुभव रखते हैं।