हनुमान जी की आरती | Hanuman Ji Ki Aarti Bhajanras

इस Post में आपको हनुमान जी की आरती | Hanuman Ji Ki Aarti Bhajanras का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि हनुमान जी की आरती | Hanuman Ji Ki Aarti Bhajanras आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।
हनुमान जी की आरती कब और कैसे करें-Hanuman Ji Ki Aarti Kab Aur Kese kre
Hanuman Ji Ki Aarti-हनुमान जी की आरती का महत्व हिन्दू धर्म में सबसे जयादा गायी जाने वाली आरतियो में से एक है बहुत अधिक है। यह आरती हनुमान जी की पूजा के दौरान की जाती है और इसका गान करने से हनुमान जी खुश होते है और उनकी कृपा भक्तो पे बानी रहती है ये आरती श्रद्धा और भक्ति भाव से करते है । इस आरती को सभी हनुमान जी के भक्तों द्वारा बहुत श्रद्धा से किया जाता है।
इस आरती को करने के लिए कुछ विशेष तरीके होते हैं। आमतौर पर, इस आरती को सुबह, दोपहर या शाम के समय पढ़ा जाता है। इसके अलावा, इस आरती को हनुमान जी की पूजा के अवसर पर भी पढ़ा जाता है जैसे कि हनुमान जयंती, राम नवमी आदि। इस आरती को करते समय मन में हनुमान जी का स्मरण करते रहे ।
आरती करने से पहले हनुमान जी को स्न्नान करा के सिंदूर चढ़ा के फिर एक थाली लें और उसमें दीपक, धूप, अक्षत, फूल आदि रखें। फिर आरती के लिए अपने दोनों हाथ जोड़ें और आरती के लिए खड़े हो जाएँ और श्रद्धा अनुसार भोग लगा के भोग में आप (गुड़ चना, लड्डू नारियल , या चूरमा ) ले सकते हो
हनुमान जी की आरती-Hanuman Ji Ki Aarti
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।
अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।
दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।
लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।
पैठी पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।
बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।
लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।
जो हनुमानजी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै।
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।
Hanuman Bhajan: Aarti Kije Hanuman Lala Ki
Album: Shree Hanuman Chalisa – Hanuman Ashtak
Singer: Hariharan
Music Director: Lalit Sen, Chander
Lyricist: Traditional
Music Label: T-Series
हनुमान जी आरती को करने से आपको शांति, सुख, समृद्धि और सफलता मिलती है। इससे आपका मन शुद्ध होता है और आपके जीवन में सकारात्मकता आती है।
इसे भी पढ़े :
1 आरतियां
2 हनुमान जी के भजन
3 राम जी के भजन
हमारे टॉप 15 भजन और लेख
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स, Shyama Preet Main Tose Lyrics
हाथ जोड़ विनती करूँ लिरिक्स, Hath Jod Vinti Karu Lyrics Shyam Stuti
मेरे सर पर रखदो बाबा लिरिक्स-Dena ho to dijiye lyrics
ऐ श्याम खाटू वाले खाटू मुझे बुला ले-Ae Shyam Khatu Wale Shyam Bhajan Lyrics
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे लिरिक्स- Tera Mera Rishta Aisa Shyam Bhajan Lyrics
वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है- Wo Kaun Hai Jisne Humko Shyam Bhajan Lyrics
खाटू को श्याम रंगीलो रे लिरिक्स, Khatu Ko Shyam Rangilo Re Lyrics
ग्यारस कार्तिक की आई- Gyaras Kartik Ki Aayi Shyam Bhajan Lyrics
Dakiya Ja Re Shyam Bhajan Lyrics-डाकिया जा रे लिरिक्स
हारे के सहारे आजा लिरिक्स- Hare Ke Sahare Aaja Shyam Baba Ke Bhajan
जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया- Jabse Dekha Tumhe Jaane Kya Ho Gaya Shyam Baba ke Bhajan Lyrics
शिव शंकर तुम्हरी जटाओ से लिरिक्स-Shiv Shankar Tumhari Jataao Se Bhajan Lyrics
हो रही धन की बरसात देखो जी धनतेरस आई है- Ho Rahi Dhan Ki Barsaat Dekho Ji Dhanteras Aai Hai
कैसे भोले तुमने दुनिया बनायीं भजन लिरिक्स – Kaise Bhole Tumne Duniya Banayi Lyrics
जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे- Jo Shiv Naam Hothon Pe: Dholak wale bhajan lyrics