हे शारदे माँ हे शारदे माँ (hey sharde maa hey sharde maa)

हे शारदे माँ हे शारदे माँ (hey sharde maa hey sharde maa)

इस Post में आपको हे शारदे माँ हे शारदे माँ (hey sharde maa hey sharde maa) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि हे शारदे माँ हे शारदे माँ (hey sharde maa hey sharde maa) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

हे शारदे माँ हे शारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ..

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे

हम है अकेले, हम है अधूरे
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

मुनियों ने समझी, गुनियों ने जानी
वेदोंकी भाषा, पुराणों की बानी

हम भी तो समझे, हम भी तो जाने
विद्या का हमको अधिकार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

तू श्वेतवर्णी, कमल पर विराजे
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे

मनसे हमारे मिटाके अँधेरे,
हमको उजालों का संसार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

Aryan Sharma

आर्यन शर्मा भजन रस में पौराणिक ऐतिहासिक विभाग का नेतृत्व करते हैं। दिल्ली के रहने वाले आर्यन ने माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पौराणिक इतिहास की दुनिया में देखने वाले आर्यन को चक्र में करीब चार साल का अनुभव रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *