जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली- Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Bhajan Lyrics

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली- Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Bhajan Lyrics

इस Post में आपको जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली- Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Bhajan Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली- Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Bhajan Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली- Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Bhajan Lyrics

यहाँ जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली- Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Bhajan Lyrics दिया गया है

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली

लेके शिव रूप आना गजब हो गया
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी
तेरा कलयुग में आना गजब गो गया
बचपन की कहानी निराली बड़ी
जब लगी भूख हनुमत मचलने लगे
फल समझ कर उड़े आप आकाश में
तेरा सूरज को खाना गजब हो गया

कूदे लंका में जब मच गयी खलबली
मारे चुनचुन कर असुरो को बजरंगबली
मारडाले अच्छो को पटककर वही
तेरा लंका जलाना गजब हो गया
आके शक्ति लगी जो लखनलाल को
राम जी देख रोये लखनलाल को
लेके संजीवन बूटी पवन वेग से
पूरा पर्वत उठाना गजब हो गया
जब विभीषण संग बैठे थे श्री राम जी
और चरनो में हाजिर थे हनुमान जी
सुन के ताना विभीषण का अंजनी के लाल

फाड़ सीना दिखाना गजब हो गया

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली 
लेके शिव रूप आना गजब हो गया 
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी 
तेरा कलयुग में आना गजब गो गया