जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे – Jo Shiv Naam Hothon Pe Shiv Bhajan Lyrics

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे – Jo Shiv Naam Hothon Pe Shiv Bhajan Lyrics

इस Post में आपको जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे – Jo Shiv Naam Hothon Pe Shiv Bhajan Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे – Jo Shiv Naam Hothon Pe Shiv Bhajan Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे
Jo Shiv Naam Hothon Pe Shiv Bhajan Lyrics

यहाँ जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे – Jo Shiv Naam Hothon Pe Shiv Bhajan Lyrics   भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स दिया गया है

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे,

मन में बसा ले तू शिव काशी वाला  ,
साथ चलेगा तेरे डमरू वाला ,
जो मन शिव की भक्ति में रम गया रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे,

जग की ये माया बड़ी उलझावे ,
पाप कर्म भगति के आडे आवे ,
जो शिव जी ने हाथ सर पे धर दियो रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे,

यहाँ भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स

बम बम बासुकी का नाम बड़ा प्यारा ,
नाम ने लाखों को पार उतारा ,
जो भोले ने हाथ पकड़ लियो रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे ,

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे ,
तो समझो ये जीवन संवर गया रे ,

यहाँ जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे  भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स दिया गया है

भजन गायक – सौरभ मधुकर
स्वर – सौरभ मधुकर

Aryan Sharma

आर्यन शर्मा भजन रस में पौराणिक ऐतिहासिक विभाग का नेतृत्व करते हैं। दिल्ली के रहने वाले आर्यन ने माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पौराणिक इतिहास की दुनिया में देखने वाले आर्यन को चक्र में करीब चार साल का अनुभव रखते हैं।