कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने (Kaisa Chakkar Chalaya Shyam Teri Ungali Ne)

कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने (Kaisa Chakkar Chalaya Shyam Teri Ungali Ne)

इस Post में आपको कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने (Kaisa Chakkar Chalaya Shyam Teri Ungali Ne) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने (Kaisa Chakkar Chalaya Shyam Teri Ungali Ne) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने

कैसा चक्कर चलाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||

जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी,
जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी,
कैसा चीर बढ़ाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||

जहर का प्याला राणाजी ने भेजा,
जहर का प्याला राणा जी ने भेजा,
कैसा अमृत बनाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||

जब प्रहलाद कहाड़ में गेरा,
जब प्रहलाद कहाड़ में गेरा,
कैसा कमाल खिलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||

जब नरसी ने तुमको टेरा,
जब नरसी ने तुमको टेरा,
कैसा भात भराया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||

जब अर्जुन ने जैव्रत को मारा,
जब अर्जुन ने जैव्रत को मारा,
कैसा सूरज छिपाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||

जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा,
जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा,
सबका कष्ट मिटाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||

कैसा चक्कर चलाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||

Aryan Sharma

आर्यन शर्मा भजन रस में पौराणिक ऐतिहासिक विभाग का नेतृत्व करते हैं। दिल्ली के रहने वाले आर्यन ने माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पौराणिक इतिहास की दुनिया में देखने वाले आर्यन को चक्र में करीब चार साल का अनुभव रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *