करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना- Karva Chauth Mata Meri Vinti Sunna Chauth Mata ke Bhajan Lyrics

करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना- Karva Chauth Mata Meri Vinti Sunna Chauth Mata ke Bhajan Lyrics

इस Post में आपको करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना- Karva Chauth Mata Meri Vinti Sunna Chauth Mata ke Bhajan Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना- Karva Chauth Mata Meri Vinti Sunna Chauth Mata ke Bhajan Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना लिरिक्स – Karva Chauth Mata Meri Vinti Sunna Lyrics

 

यहाँ करवा चौथ माता का भजन करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना लिरिक्स – Karva Chauth Mata Meri Vinti Sunna Chauth Mata ke Bhajan Lyrics दिया गया है

करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना,
अमर हमारा सुहाग रखना,
अमर हमारा सुहाग रखना…..

टिका तो मेरे माथे की शोभा झुमका तो मेरे कानो की शोभा,
मोती भरी मांग अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना….

हरवा तो मेरे गले की शोभा चुड़ला तो मेरे हाथों की शोभा,
हाथों की मेहँदी अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना….

यहाँ  माता जी के भजन दिया गया है

हरवा तो मेरे गले की शोभा चुड़ला तो मेरे हाथों की शोभा,
हाथों की मेहँदी अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना…..

पायल तो मेरे पेरो की शोभा बिछुआ तो मेरे ऊँगली की शोभा,
पेरो की महावर अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना…..

पति हमारे सेजो की शोभा,
तारो जड़ी चुनरी मेरे सिर पे रखना अमर हमारा सुहाग रखना…..

यहाँ करवा चौथ माता का भजन – Chauth Mata ke Bhajan Lyrics “करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना” दिया गया है, करवा चौथ का व्रत भारत में महिलाओ के लिए बहुत ही खास व्रत होता है, इस दिन महिलाये अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है, इस दिन महिलाये चौथ माता का व्रत कथा सुनती है और चौथ माता के भजन गाती है, और माता से अपने पति की लम्बी उम्र के लिए प्राथना करती है