लागी लगन मुझे लागी लगन भजन लिरिक्स-Lagi lagan mujhe lagi lagan bageshwar dham Bhajan

लागी लगन मुझे लागी लगन भजन लिरिक्स-Lagi lagan mujhe lagi lagan bageshwar dham Bhajan

इस Post में आपको लागी लगन मुझे लागी लगन भजन लिरिक्स-Lagi lagan mujhe lagi lagan bageshwar dham Bhajan का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि लागी लगन मुझे लागी लगन भजन लिरिक्स-Lagi lagan mujhe lagi lagan bageshwar dham Bhajan आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

लागी लगन मुझे लागी लगन
Lagi lagan mujhe lagi lagan Bhajan Lyrics

लागी लगन मुझे लागी लगन
में तेरे द्वार पे लाऊं जो आ जाए
बिन मांगे मुझको तो सब कुछ मिले रे
तू ऐसा दाता है ऐसा विधाता है
तालों से है ये सिलसिले ये मेरा तन
ये मेरा तन हां ये मेरा मन तेरी भक्ति में हर दम रहता है ये मगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
लागी लगन मुझे लागी लगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
गाऊंगा नाचूंगा तेरे दर आऊंगा
तुझ से लगी प्रीत मुझको तो बाला
में हूं दीवाना रे मेरा ठिकाना
दर तेरा है और अंजनी लाला
मेरे नयन हां ये तेरे नयन
तेरे दर्शन को तरसे कर दे कोई जतन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
लागी लगन मुझे लागी लगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
जो चाहा वो पाया तेरे दर की माया
मिलती हैं खुशियां तुम्हारे ही दर पे
दर पे में आया हूं परसादी लाया हूं
रखना दया भागड़ा बेखबर पे
ना चहुं धन ना चाहूं रतन बस गाता रहूं मैं बाला तेरे भजन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
लागी लगन मुझे लागी लगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण