लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे Lene Aaja Khatu wale Ringus Ke Us Mod Pe Lyrics

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे Lene Aaja Khatu wale Ringus Ke Us Mod Pe Lyrics

इस Post में आपको लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे Lene Aaja Khatu wale Ringus Ke Us Mod Pe Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे Lene Aaja Khatu wale Ringus Ke Us Mod Pe Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले, रींगस …2

हार गया मैं इस दुनियां से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराए छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,रींगस …।

तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,रींगस …।

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शौहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले, रींगस…।

मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले, रींगस …।

आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले, रींगस …।

श्याम जी के भजन

Singer:-Kanhiya Mittal
 Lyrics  :-Kanhiya Mittal

Ritesh Kumar

रितेश कुमार, भजन रस में भजन और कथाएं और पंचांग सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें कामकाज में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें आध्यात्मिकता क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है। थिएटर के संपादक रह चुके रितेश ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइटों के साथ काम किया है। इन लोगों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रामाणिकता का वीडियो और प्रिंट साक्षात्कार भी लिया है। रितेश ने अपनी शिक्षा शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद नई दिल्ली से टीवी सत्र की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *