माँ मेरी पत रखिओ लिरिक्स – Ma Meri Pat Rakhiyo Lyrics

माँ मेरी पत रखिओ लिरिक्स – Ma Meri Pat Rakhiyo Lyrics

इस Post में आपको माँ मेरी पत रखिओ लिरिक्स – Ma Meri Pat Rakhiyo Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि माँ मेरी पत रखिओ लिरिक्स – Ma Meri Pat Rakhiyo Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

ओ माँ मेरी पत रखिओ सदा लाटां वालीए लिरिक्स – O Ma Meri Pat Rakhiyo Sada Lata waliye Lyrics

ओ माँ मेरी पत रखिओ लिरिक्स – o Ma Meri Pat Rakhiyo Mata Ke Bhajan Lyrics

ओ माँ मेरी पत्त
रखिओ सदा लाटां वालीए
दुखीआ को पापन को दे दे सहारा
तेरा मंदिर है न्यारा,
मुझे भी दे उजिआरा
मिटे मन का अँधिआरा,
ओ माँ मेरी, ओ माँ मेरी

मोह माया के तोड़ के बंधन,
तेरे द्वारे आ गई जोगण
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटांवालीए,
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,

यहाँ माता रानी के नवरात्रि भजन Lyrics दिया गया है

तेरे सिवा लाटां वालीए,
मैं दुखिआरी शरण तिहारी,
झोली है ख़ाली
मैं आई बनके सवाली,
ओ माता लाटां वाली,
ओ ऊंचे मँदिरा वाली,
ओ माँ मेरी पत्त……..

सूनी सूनी गोद भरे तू,
माता सब के कष्ट हरे तू
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,

तेरे सिवा लाटां वालीए,
पूजा के, श्रद्धा के, जो फूल लाए
वो जो मांगे सो पाए,
तूँ विगड़ी बात बनाए,
तूँ सब के भाग जगाए,
ओ माँ मेरी पत्त …….

माता तूँ है शक्तिशाली,
जग्ग में तेरी ज्योत निराली
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,

तेरे सिवा लाटां वालीए,
युग युग से, भक्तों के, दुखड़े निवारे
शहंशाह आए द्वारे,
और जैसे अटक नज़ारे,
तेरी शक्ति से हारे,
ओ माँ मेरी पत्त….

तूँ विगड़ी बात बनाए,
तूँ सब के भाग जगाए
ओ माता लाटां वाली,
ओ ऊंचे मँदिरा वाली
ओ माता लाटां वाली….

ओ माँ मेरी पत रखिओ माता के भजन हिन्दी में लिरिक्स – o Ma Meri Pat Rakhiyo Mata Ke Bhajan Lyrics Video