मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा (Man Mera Mandir Shiv Meri Puja)

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा (Man Mera Mandir Shiv Meri Puja)

इस Post में आपको मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा (Man Mera Mandir Shiv Meri Puja) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा (Man Mera Mandir Shiv Meri Puja) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

दोहा :-
​सत्य है ईश्वर शिव है जीवन,
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है,
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है ||

ओम नमः शिवाय नमो,
ओम नमः शिवाय नमो ||

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा |
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||

पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सम्मुख आई |
राम उनको माता कहकर,
शिव शंकर की महिमा गाई ||

शिव भक्ति में सब कुछ सूझा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा |
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||

तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है |
तेरे भक्तों की शक्ति ने,
सारे जगत को जीत लिया है ||

तुझको सब देवोँ ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा |
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पुजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा |
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||

ओम नमः शिवाय नमो,
ओम नमः शिवाय नमो ||

Shiv Bhajan: Man Mera Mandir Shiv Meri Puja
Album: SHIV AARADHANA
Singer: ANURADHA PAUDWAL
Music Director: DILIP SEN-SAMEER SEN
Music Label:T-Series

Ritesh Kumar

रितेश कुमार, भजन रस में भजन और कथाएं और पंचांग सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें कामकाज में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें आध्यात्मिकता क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है। थिएटर के संपादक रह चुके रितेश ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइटों के साथ काम किया है। इन लोगों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रामाणिकता का वीडियो और प्रिंट साक्षात्कार भी लिया है। रितेश ने अपनी शिक्षा शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद नई दिल्ली से टीवी सत्र की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *