मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है ( Mera Aapki Daya Se Sab Kam Ho Raha Hai lyrics)

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है Mera Aapki Daya Se Sab Kam Ho Raha Hai Hindi Bhajan lyrics
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही सब यह कमाल हो रहा हैं॥
कितना प्यारा है श्रृंगार (Kitna Pyara Hai Shringar Lyrics)
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.