मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है ( Mera Aapki Daya Se Sab Kam Ho Raha Hai lyrics)

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है ( Mera Aapki Daya Se Sab Kam Ho Raha Hai lyrics)

इस Post में आपको मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है ( Mera Aapki Daya Se Sab Kam Ho Raha Hai lyrics) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है ( Mera Aapki Daya Se Sab Kam Ho Raha Hai lyrics) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

 

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है  Mera Aapki Daya Se Sab Kam Ho Raha Hai Hindi Bhajan lyrics

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही सब यह कमाल हो रहा हैं॥

 

कितना प्यारा है श्रृंगार (Kitna Pyara Hai Shringar Lyrics)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *