मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

इस Post में आपको मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा
नजरो का निशाना हो गया मुरली वाले तेरा
दीवानगी  ने क्या क्या दिखाया
दुनिया चुडाके तेरा बनाया
क्या दिल का लगाना हो गया
मुरली वाले तेरा
जब से नजर से नजर मिल गयी है
उजड़े चमन की कली खिल गयी है
जहा नजरे मिलाना हो गया
मुरली वाले तेरा
नैनो  के प्यारे कहा छुप गए हो
नैनो  के तारे  कहा छुप गए हो
क्या मुश्किल जमाना हो गया
मुरली वाले तेरा

Ritesh Kumar

रितेश कुमार, भजन रस में भजन और कथाएं और पंचांग सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें कामकाज में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें आध्यात्मिकता क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है। थिएटर के संपादक रह चुके रितेश ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइटों के साथ काम किया है। इन लोगों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रामाणिकता का वीडियो और प्रिंट साक्षात्कार भी लिया है। रितेश ने अपनी शिक्षा शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद नई दिल्ली से टीवी सत्र की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *