मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai)

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai)

इस Post में आपको मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है

मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरी किस्मत जगाने वाला
एक तू है एक तू है एक तू ही तो है ओं श्याम
तेरे सिवा श्याम मै तो किसी को ना जानू
दिन और रात मै तो गुण तेरे गाऊ
मुझे अपना समझने वाला मुझे गले से लगाने वाला
एक तू है एक तू है  एक तू ही तो है ओं श्याम
तेरी दया से मेरा चलता गुजारा
जब भी दुखो ने घेरा तुमको पुकारा
मेरे दुखड़े मिटाने वाला आनंद बरसाने वाला
एक तू है एक तू है  एक तू ही तो है ओं श्याम
अब तक निभाया है तो आगे भी निभाना
बिच मझधार में तू छोड़ मत जाना
मेरी नैया चलाने वाला रामा का तू ही रखवाला
एक तू है एक तू है  एक तू ही तो है ओं श्याम
मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरी किस्मत जगाने वाला 
एक तू है एक तू है  एक तू ही तो है ओं श्याम 

Kirti Saini

कीर्ति सैनी भजन रस में मिथक के विभाग को लीड कर रही हैं। पत्रकारिता की दुनिया में 6 साल का अनुभव रखने वाली कीर्ति ने आईआईएमसी से हिंदी पत्रकारिता में पीजी प्रवेश किया है। वे अपनी शुरुआती पढ़ाई में पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *