मुरली जो ली तूने हाथों में (Murali Jo Li Tune Hatho)

मुरली जो ली तूने हाथों में (Murali Jo Li Tune Hatho)

मुरली जो ली तूने हाथों में

मुरली जो ली तूने हाथों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में।।

झूम रहा है वृन्दावन,
झूम रहा सारा मधुबन,
झूम रही धरती सारी,
झूम रहा है सारा गगन,
नाचे है मोर बरसातों में,
नाचे है मोर बरसातों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में।।

मुरली मधुर मधुर बाजे,
सुन सुनकर राधा नाचे,
रास रचा ब्रज में भारी,
नाच रहे है गिरधारी,
बोले कोयलिया जो बागो में,
बोले कोयलिया जो बागो में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में।।

मुरली तेरी ऐ मोहन,
क्या क्या खेल रचाती है,
‘श्याम’ कहे जो सुन लेता,
उसको दीवाना बनाती है,
जादू है तेरी मीठी बातों में,
जादू है तेरी मीठी बातों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में।।

मुरली जो ली तूने हाथों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में।।

8 thoughts on “मुरली जो ली तूने हाथों में (Murali Jo Li Tune Hatho)

  1. Keep an extra supply of insulin glargine and syringes with needles or injection devices on hand in case high blood sugar occurs cost cytotec no prescription Breast cancer is the most commonly diagnosed cancer in women, according to the Centers for Disease Control and Prevention

  2. buying generic cytotec pill 3 As this patient has not been treated before 28 weeks, her infant should receive a course of treatment for congenital syphilis IM procaine penicillin 50 000 units kg daily for 10 14 days or, if the infant s CSF is normal, a single IM dose of benzathine penicillin 50 000 units

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *