ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान (O Kanha Ab Toh Murli Ki Madhur Suna Do Taan)

ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान (O Kanha Ab Toh Murli Ki Madhur Suna Do Taan)

इस Post में आपको ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान (O Kanha Ab Toh Murli Ki Madhur Suna Do Taan) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान (O Kanha Ab Toh Murli Ki Madhur Suna Do Taan) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
मै हु तेरी प्रेम दीवानी मुझको तू पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
जब से मैंने तुझ संग अपने नैना जोड़ लिए है
क्या मैया क्या बाबुल सबसे रिश्ते तोड़ दिए है
अपने मिलन को व्याकुल है ये कब से मेरे प्राण
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
सागर से भी गहरे मेरे प्रेम की गहराई
लोकलाज कुल की मर्यादा सज कर मै आई
मेरी प्रीत से ये निर्मोही अब ना बनो अंजान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
मै हु तेरी प्रेम दीवानी मुझको तू पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *