ओ शंकर मेरे – शिव जी का भजन | O Shankar Mere – Shiv Ji Ka Bhajan

ओ शंकर मेरे – शिव जी का भजन | O Shankar Mere – Shiv Ji Ka Bhajan

ओ शंकर मेरे  शिव जी का भजन
O Shankar Mere  Shiv Ji Ka Bhajan

ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे..
जीवन पथ पर शाम सवेरे
छाए हैं घनघोर अँधेरे

आ… आ…

ओ शंकर मेरे
कब होंगे दर्शन तेरे
ओ शंकर मेरे
कब होंगे दर्शन तेरे .

जीवन पथ पर शाम सवेरे
(जीवन पथ पर शाम सवेरे)
छाए हैं घनघोर अँधेरे
ओ शंकर मेरे
कब होंगे दर्शन तेरे

मैं मूरख तू अंतर्यामी
मैं मूरख तू अंतर्यामी
मैं सेवक तू मेरा स्वामी
(मैं सेवक तू मेरा स्वामी)
काहे मुझसे नाता तोड़ा
मन छोड़ा
मंदिर भी छोड़ा
कितनी दूर कितनी दूर
लगाये तूने
जाके लाश पे डेरे
ओ शंकर मेरे
कब होंगे दर्शन तेरे

इसे भी पढ़ें – शिव जी के भजन

तेरे द्वार पे ज्योत जगाते
तेरे द्वार पे ज्योत जगाते
युग बीते तेरे गुण गाते
(युग बीते तेरे गुण गाते)
ना मांगू मैं हीरे मोती
मांगू बस थोड़ी सी ज्योति
खाली हाथ न जाऊँगा मैं

खाली हाथ न जाऊँगा मैं
दाता द्वार से तेरे
ओ शंकर मेरे कब
होंगे दर्शन तेरे

कब होंगे दर्शन तेरे
(हे…)
कब होंगे दर्शन तेरे
(हे…)
कब होंगे दर्शन तेरे
(कब होंगे दर्शन तेरे)

ओ शंकर मेरे – शिव जी का भजन | O Shankar Mere – Shiv Ji Ka Bhajan

Song Credits:
Song: O Shankar Mere Kab Honge Darshan (Part-I)
Album: Bairaag
Artist: Mahendra Kapoor
Music: Director Kalyanji-Anandji
Lyricist: Anand Bakshi