पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे (Pakad lo Hath Banwari Nahi To Dub Jayenge)

पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
धरी है पाप की गठरी हमारे सिर पे ये भारी
वजन पापों का है भारी इसे कैसे उठाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
तुम्हारे ही भरोसे पर ज़माना छोड़ बैठे हैं
ज़माने की तरफ देखो इसे कैसे निभाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
दर्दे दिल की कहें किससे सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन और किस को सुनाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
फंसी है भंवर में नैया प्रभु अब डूब जाएगी
खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
https://rdy-google.ms-de.ru
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.