साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा (Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics)

साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा  (Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics)

इस Post में आपको साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा (Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा (Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics

साथी हमारा कौन बनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

आ गया दर पे तेरे,
सुनाई हो जाये
जिंदगी से दुखो की,
विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की करदो
मानूंगा अहसान तेरा मानूंगा अहसान
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा..

सुना हमने सभी से,
खिवैया एक ही है,
घूम ले सारी दुनिया,
कन्हैया एक ही है,
अबकी अबकी पार लगाओ,
मानूंगा अहसान,
हमको किनारा कैसे मिलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

तुम्हारे दर पे शायद,
हमेशा धर्मी आते,
आज पापी आया है,
श्याम काहे घबराते,
हमने सुना है तेरी नजर में,
सब हे एक समान,
इसका पता तो आज चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

वो तेरे भक्त होंगे,
जिन्हे तुमने है तारा,
बता ऐ मुरली वाले,
कौन सा तीर मारा,
भक्त तुम्हारे भक्ति करते,
लेते रहते नाम,
काम तो उनका करना पड़ेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

ये भी पढ़े : श्याम बाबा के प्रसिद्द भजन

वो रिश्तेदार होंगे,
करते रहते बढ़ाई,
तेरे हम कुछ ना लगते,
हमने की क्या बुराई,
अपनों का सब साथ निभाए,
रखते उनका ध्यान,
जो है पराया किससे कहेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

गिरते को क्या गिराना,
श्याम इतना बताओ,
मजा तो तब आएगा,
उसे आकर उठाओ,
अब तो बिगड़ी बात बनाओ,
इसमें तुम्हारी शान,
बिगड़े हुए का क्या बिगड़ेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

गुनाह कर करके हारा,
श्याम तुमको पुकारा,
जहान में जो है अकेला,
उसे तेरा सहारा,
दिन दुखी का साथ निभा दो,
दे दो दया का दान,
मेरा भी बेड़ा पार लगेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

नाम जितना सुना है,
उतने दातार हो क्या,
दयालु हो कितने तुम,
फैसला आज होगा,
अब तक केवल सुनते आए,
अब देखेंगे श्याम,
भरम हमारा आज मिटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

देखकर मुझको दर पे,
श्याम शरमा गए क्या,
मिली जो मुझसे नजरे,
पसीने आ गए क्या,
ये है परीक्षा तेरी मोहन,
सुनले देकर ध्यान,
जो कुछ घटेगा तेरा घटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

पाप की गठरी सर पे,
लाद कर मैं हूँ लाया,
बोझ कुछ हल्का कर दे,
उठाने ना पाया,
धर्म की राह बता ‘बनवारी’,
हो जाए कल्याण,
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

पानी हे सर से ऊपर,
मुसीबत आन पड़ी है
आज हमको तुम्हारी,
जरुरत आन पड़ी हे
अपने हाथ में हाथ पकड़लो,
मानूंगा अहसान तेरा मानूंगा अहसान
साथ हमारे कौन चलेगा
तुम ना चलोगे तो कौन चलेगा

तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।

Album – Kanhaiya Ka Sahara
Song – Tum Na Sunoge To kaun
Singer – Harjeet Singh
Music – Sarswati Audio Studio
Lyrics – Vipul
Label – BBM Series
Parent label – Shubham Audio Video

“साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा” एक हिंदी भक्ति भजन है जिसका अनुवाद “कौन बनेगा साथी, अगर तुम नहीं सुनोगे, तो कौन सुनेगा?” भजन जीवन में खाटू श्याम जैसे दोस्त के महत्व पर प्रकाश डालता है जो मुश्किल समय में सहायता, मार्गदर्शन और आराम प्रदान कर सकता है।

गीत श्रोताओं को भगवान खाटू श्याम की मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, क्योंकि वह परम मित्र और साथी हैं जो सभी स्थितियों में सांत्वना और ज्ञान प्रदान कर सकते हैं। भजन लोगों से दूसरों के प्रति दयालु और दयालु होने का भी आग्रह करता है, क्योंकि हर किसी को एक ऐसे दोस्त की जरूरत होती है जो उन्हें समझ सके और उनके साथ सहानुभूति रख सके।

Ritesh Kumar

रितेश कुमार, भजन रस में भजन और कथाएं और पंचांग सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें कामकाज में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें आध्यात्मिकता क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है। थिएटर के संपादक रह चुके रितेश ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइटों के साथ काम किया है। इन लोगों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रामाणिकता का वीडियो और प्रिंट साक्षात्कार भी लिया है। रितेश ने अपनी शिक्षा शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद नई दिल्ली से टीवी सत्र की पढ़ाई पूरी की है।

One thought on “साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा (Sathi Hamara kaun Banega Tum Na Sunoge To kaun Sunega Lyrics)

  1. Hello my family member! I wish to say that this article is amazing,
    great written and include approximately all significant infos.

    I’d like to see extra posts like this .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *