साँवरे सलोने तेरे नैन कजरारे (Sawre Salone Tere Nain Kajrare Lyrics)

साँवरे सलोने तेरे नैन कजरारे  (Sawre Salone Tere Nain Kajrare Lyrics)

इस Post में आपको साँवरे सलोने तेरे नैन कजरारे (Sawre Salone Tere Nain Kajrare Lyrics) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि साँवरे सलोने तेरे नैन कजरारे (Sawre Salone Tere Nain Kajrare Lyrics) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

साँवरे सलोने तेरे नैन कजरारे
Sawre Salone Tere Nain Kajrare Lyrics

साँवरे सलोने तेरे नैन कजरारे,
इनमें ना जाने कहीं,
खो गया है मेरा दिल,
मोर मुकुट माथे पर जैसे,
चमके चाँद सितारे,
जबसे निहारा तेरा,
हो गया है मेरा दिल।।

मुख पे चन्दन महक रहा है,
अधर पे मुरली सोहे,
रूप तुम्हारा ओ सांवरिया,
भक्तो का मन मोहे,
मोरछड़ी हाथों में तुमने,
सबके काज सँवारे,
नज़र लगे ना बाबा,
गाल पे लगा दो काला तिल।
सांवले सलोने तेरे नैन कजरारे,
इनमें ना जाने कहीं,
खो गया है मेरा दिल।।

किस बगियाँ से फूल मँगाए,
सबके मन को भाए,
कजरो पर है इत्तर छिड़का,
मंदिर को महकाए,
चंवर ढुलाए सेवक प्यारे,
सुन्दर लगे नज़ारे,
तेरा प्यार पाकर लगता,
मिल गई मुझे मंज़िल।
सांवले सलोने तेरे नैन कजरारे,
इनमें ना जाने कहीं,
खो गया है मेरा दिल।।

माथे ऊपर छत्र छाया,
कान में कुण्डल साजे,
श्याम नाम का डंका गूंजे,
घर घर श्याम विराजे,
नाम रटें ‘अविनाश’ तुम्हारा,
जबतक चलें ये साँसे,
‘सोनी’ जब शरण में आया,
मिल ही गया साहिल।
सांवले सलोने तेरे नैन कजरारे,
इनमें ना जाने कहीं,
खो गया है मेरा दिल।।

साँवरे सलोने तेरे नैन कजरारे,
इनमें ना जाने कहीं,
खो गया है मेरा दिल,
मोर मुकुट माथे पर जैसे,
चमके चाँद सितारे,
जबसे निहारा तेरा,
हो गया है मेरा दिल।।

Song: Shringar
Singer: Avinash Sharma (9352723213)
Music Director: Sonu Sharma 7976175996
Writer: Rakesh Soni
Photography: Akshit Mittal
Video by: Deepak garg
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producer: Amrit Galhotra

2 thoughts on “साँवरे सलोने तेरे नैन कजरारे (Sawre Salone Tere Nain Kajrare Lyrics)

  1. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *