शिव शंकर को जिसने पूजा (Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Hindi Bhajan Lyrics)

शिव शंकर को जिसने पूजा (Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Hindi Bhajan Lyrics)

इस Post में आपको शिव शंकर को जिसने पूजा (Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Hindi Bhajan Lyrics) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि शिव शंकर को जिसने पूजा (Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Hindi Bhajan Lyrics) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

शिव शंकर को जिसने पूजा
(Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Hindi Bhajan Lyrics)

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो ।
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू…

डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा
दीन दुखियों का देता जगत का पिता ॥
सब पे करता है ये भोला शंकर दया
सबको देता है ये आसरा ॥

इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो इक बार हुआ,
अंतकाल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू…

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता ।
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ॥

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो ।
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भू…

Music Label: T-Series
Shiv Bhajan: Shiv Shankar Ko Jisne Puja
Singer: Hariharan
Music Director: Dilip Sen, Sameer Sen
Album: Char Dham

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *