थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ (Tham Lo Na Hath Mera Sawnare Harkar Darbar Tere Aaya Hu)

थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ (Tham Lo Na Hath Mera Sawnare Harkar Darbar Tere Aaya Hu)

इस Post में आपको थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ (Tham Lo Na Hath Mera Sawnare Harkar Darbar Tere Aaya Hu) का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ (Tham Lo Na Hath Mera Sawnare Harkar Darbar Tere Aaya Hu) आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ

 

थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे,
हारकर दरबार तेरे आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।

बदलती रंग ये दुनिया,
प्रार्थी हूँ नसीहत का,
बदलती रंग ये दुनिया,
प्रार्थी हूँ नसीहत का,
समझ ना पा रहा हूँ मैं,
दिखावा क्या हक़ीकत क्या,
हर कदम दी ठोकरे संसार ने,
गम लिए सौगात तेरे आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।

अगर तुम ना सुनोगे तो,
बता किस दर पे जाऊंगा,
अगर तुम ना सुनोगे तो,
बता किस दर पे जाऊंगा,
भरोसा जो यहाँ टूटा तो,
मैं भी टूट जाऊंगा,
गम के हाथों से हुआ बीमार मैं,
वैध तू उपचार को मैं आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।

दयानिधि नाम है तेरा,
दया याचक हूँ मैं बाबा,
दयानिधि नाम है तेरा,
दया याचक हूँ मैं बाबा,
सताए उलझने मुझको,
मेरा रक्षक है तू बाबा,
सौंपने पतवार ‘गोलू’ श्याम को,
डूबती नैया लिए मैं आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।

थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे,
हारकर दरबार तेरे आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *