वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स – Wo Hai Jag Se Bemisal Sakhi Mata Ke Bhajan Lyrics

वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स – Wo Hai Jag Se Bemisal Sakhi Mata Ke Bhajan Lyrics

इस Post में आपको वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स – Wo Hai Jag Se Bemisal Sakhi Mata Ke Bhajan Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स – Wo Hai Jag Se Bemisal Sakhi Mata Ke Bhajan Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स – Wo Hai Jag Se Bemisal Mata Ke Bhajan Lyrics

यहां माता रानी का बहुत ही मधुर भजन वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स – Wo Hai Jag Se Bemisal Mata Ke Bhajan Lyrics  दिया गया है

*शेर *

1.कोई कमी नहि है दर मैया के जाके देख,
देगी तुझे दर्शन मैया तू सिर को झुका के देख,

2. अगर आज माना है तो आजमा के देख
पल मेी भरेगी झोली तू झोली फेला के देख

वो है जग से बेमिसाल सखी,
माँ शेरोवाली कमाल सखी,
री तुझे क्या बतलाऊँ,
वो है कितनी दीनदयाल
सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ,
तुझे क्या बतलाऊँ,

यहाँ माता रानी के भजन Lyrics दिया गया है

जो सच्चे दिल से द्वार मैया के जात है
वो मूह माँगा वर जगजननी से पाता है,
फिर रहे ना वो कंगाल सखी
हो जाए मालामाल सखी
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
वो है कितनी दीनदयाल
सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ,
तुझे क्या बतलाऊँ,

माँ पल पल करती
अपने भक्तो की रखवाली,
दुख रोग हरे इक पल में माँ शेरोवाली,
करे पूरे सभी सवाल सखी,
बस मन से भरम निकाल सखी
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
वो है कितनी दीनदयाल
सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ,
तुझे क्या बतलाऊँ,

मा भरदे खाली गोद के आंगन भर दे रे ,
ख़ुशीयो के लगादे ढेर सुहागन कर दे रे,
माँओको देती लाल सखी
रहने दे ना कोई मलाल सखी
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
वो है कितनी दीनदयाल
सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ,
तुझे क्या बतलाऊँ,
हर कमी करे पूरी माँ अपने प्यारो की
लंबी है कहानी मैया के उपकारो की,
देती है मुसीबत टाल सखी
कहा जाए ना सारा हाल सखी
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
वो है कितनी दीनदयाल
सखी रे तुझे क्या बतलाऊँ,
तुझे क्या बतलाऊँ,

वो है जग से बेमिसाल सखी भजन लिरिक्स Wo Hai Jag Se Bemisal Mata Ke Bhajan Lyrics Videos

Devi Bhajan: Wo Hai Jag Se Bemisaal
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Surinder Kohli