बाबा तेरी लाज बचाने आएगा- Baba Teri Laaj Bachane Aayega Shyam Bhajan

बाबा तेरी लाज बचाने आएगा- Baba Teri Laaj Bachane Aayega Shyam Bhajan

इस Post में आपको बाबा तेरी लाज बचाने आएगा- Baba Teri Laaj Bachane Aayega Shyam Bhajan का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि बाबा तेरी लाज बचाने आएगा- Baba Teri Laaj Bachane Aayega Shyam Bhajan आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

बाबा तेरी लाज बचाने आएगा- Baba Teri Laaj Bachane Aayega Shyam Bhajan

यहाँ Shyam Baba ke Bhajan बाबा तेरी लाज बचाने आएगा लिरिक्स, Baba Teri Laaj Bachane Aayega Shyam Bhajan Lyrics दिया गया है

तर्ज – दिल का सूना साज

दोहा –
मुझसे मत पूछिए, की बाबा क्या क्या देते है,
हाथ भी उठने ना पाए, दिला देते है,
अरे ऐसे है दानी मेरे श्याम बाबा,
अपने भक्तो पे सर्वस्व, लुटा देते है ||

बाबा तेरी लाज,
बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वास,
जिताने आएगा,
तुझपे अपना प्यार,
लुटाने आएगा,
बाबा तेरी लाज,
बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वास,
जिताने आएगा ||

Shyam Bhajan: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है 

लोग बदल जाए चाहे सारे,
श्याम नहीं बदलेगा,
आंसू से ही पिघलता आया,
आंसू से ही पिघलेगा,
कर्ज तेरे आंसू का,
चुकाने आएगा,
बाबा तेरि लाज,
बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वास,
जिताने आएगा ||

आज तुझे जो आँख दिखाते,
नजर मिला नहीं पाएंगे,
कोशिश करके भी वो तेरा,
बुरा नहीं कर पाएंगे,
श्याम तुझे सीने से,
लगाने आएगा,
बाबा तेरि लाज,
बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वास,
जिताने आएगा ||

आज जो ठोकर मार रहे है,
वो ही कदम तेरे चूमेंगे,
उगते सूरज के जैसे ही,
लोग तुझे भी पूछेंगे,
श्याम तेरी किस्मत को,
जगाने आएगा,
बाबा तेरि लाज,
बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वास,
जिताने आएगा ||

इज्जत के गहने की कीमत,
सांवरियां ही पहचाने,
अपनी लाज से बढ़कर मोहित,
भगत की लाज को ये माने,
श्याम तेरे गुलशन को,
सजाने आएगा,
बाबा तेरि लाज,
बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वास,
जिताने आएगा ||

बाबा तेरी लाज,
बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वास,
जिताने आएगा,
तुझपे अपना प्यार,
लुटाने आएगा,
बाबा तेरी लाज,
बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वास,
जिताने आएगा ||

Shyam Baba ke Bhajan बाबा तेरी लाज बचाने आएगा लिरिक्स, Baba Teri Laaj Bachane Aayega Shyam Bhajan Lyrics Youtube Video

Song : बाबा तेरी लाज बचाने आएगा
Singer : Sanjay Mittal
Copyright : Saawariya