मेरे सर पर रखदो बाबा लिरिक्स-Dena ho to dijiye lyrics

मेरे सर पर रखदो बाबा लिरिक्स-Dena ho to dijiye lyrics

इस Post में आपको मेरे सर पर रखदो बाबा लिरिक्स-Dena ho to dijiye lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि मेरे सर पर रखदो बाबा लिरिक्स-Dena ho to dijiye lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

मेरे सर पर रखदो बाबा अपने ये दोनों हाथ लिरिक्स, Dena ho to dijiye Janan Janam ka sath Shyam Bhajan lyrics

यहाँ मेरे सर पर रखदो बाबा अपने ये दोनों हाथ लिरिक्स, Dena ho to dijiye Janan Janam ka sath lyrics, मेरे सर पर रखदो बाबा लिरिक्स दिया गया है –

मेरे सर पर रखदो बाबा,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।

देने वाले श्याम प्रभु तो,
धन और दौलत क्या मांगे,
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,
नाम और इज्ज़त क्या मांगे
मेरे जीवन में तू कर दे,
बाबा कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।

Shyam Bhajan: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है 

श्याम तेरे चरणों की धूल तो,
धन दौलत से महंगी है,
एक नज़र कृपा की बाबा,
नाम इज्ज़त से महंगी है,
मेरे दिल की तम्मना यही है,
करूँ सेवा तेरी दिन रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।

झुलस रहें है गम की धुप में,
प्यार की छैया कर दे तू
बिन माझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
छायी अंधियारी रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।

सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने से घबराते हो,
चाहे जैसे रख बनवारी,
बस होती रहे मुलाक़ात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।

मेरे सर पर रखदो बाबा,
अपने ये दोनों हाथ।
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।

मेरे सर पर रखदो बाबा अपने ये दोनों हाथ लिरिक्स, Dena ho to dijiye Janan Janam ka sath Shyam Bhajan lyrics video