दिल मेरा ले गया साँवरिया भजन | कृष्ण जी के भजन

दिल मेरा ले गया साँवरिया भजन | कृष्ण जी के भजन

इस Post में आपको दिल मेरा ले गया साँवरिया भजन | कृष्ण जी के भजन का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि दिल मेरा ले गया साँवरिया भजन | कृष्ण जी के भजन आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

दिल मेरा ले गया साँवरिया भजन | कृष्ण जी के भजन || Dil Mera Le Gaya Sawariya Bhajan | Krishna Ji Ke Bhajan

दिल मेरा ले गया साँवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….

ये मीरा तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
महल में आजा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….

ये द्रोपदी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके चिर बढ़ाजा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया…..

दिल मेरा ले गया साँवरिया भजन

ये शबरी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके बेर तो खा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….

ये अर्जुन तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
गीता ज्ञान सुना जा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….

ये नरसी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके भात भरा जा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….

Read More :

शिवजी के 10 सुपरहिट भजन

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी कृष्ण भजन

Dil Mera Le Gaya Sawariya Bhajan | Krishna Ji Ke Bhajan ||

Read More :

सपने में रात में आया मुरली वाला री

अवतार लियो गोपाल नंदलाल

Source: https://www.bhajanganga.com/bhajan/lyrics/id/33701/title/Dil-mera-le-gya-sawariya–aud-ke-kaali-kaamaliya