कहां रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार लिरिक्स-Kaha Rakhoge Baba Bhajan Lyrics

कहां रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार लिरिक्स-Kaha Rakhoge Baba Bhajan Lyrics

कहां रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार लिरिक्स-Kaha Rakhoge Baba Shyam Bhajan Lyrics

यहाँ कहां रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार लिरिक्स-Kaha Rakhoge Baba Shyam Bhajan Lyrics दिया गया है

तर्ज – सावन का महीना

कहाँ रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार ||

हारो की आँखे कभी,
थकती नहीं है,
अंसुवन की धारा कभी,
रुकती नहीं है,
उनकी पलको में तो,
सावन है कई हजार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार ||

भजन लिरिक्स : साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

गीली गीली जो है तेरी,
चौखट ये दानी,
गोर से देखो वो है,
अँखियो का पानी,
रोते है सब हारे,
आकर तेरे ही द्वार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार ||

हारो का दर्द उनके,
दिल के फ़साने,
या तो वो हारा जाने,
या तू ही जाने,
तुम ही तो सुनते बाबा,
हारो की करुण पुकार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार ||

बेमोल निकले ‘सोनू’,
आंसू संसार में,
कीमत तो देखी उनकी,
तेरे दरबार में,
यहाँ तो आंसू से ना,
बड़कर कोई उपहार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार ||

कहाँ रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार ||

कहां रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार लिरिक्स-Kaha Rakhoge Baba Bhajan Lyrics youtube Video

Song : Kaha Rakhoge Baba Haaron Ki Asuwan Dhar
Singer : Vishal Goyal