Chaitra Navratri Day 5: देवी स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।

Chaitra Navratri Day 5: देवी स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।
Chaitra Navratri Day 5: चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन देवी स्कंदमाता की उपासना का विधान है। इस विशेष दिन पर स्कंदमाता के मंत्र और आरती का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।
Skandamata Puja, Chaitra Navratri Day 5: वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर देवी स्कंदमाता की उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन स्कंदमाता की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यता यह भी है कि दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि के लिए और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए देवी स्कंदमाता की उपासना करने से विशेष लाभ मिलता है।
देवी स्कंदमाता मंत्र
शास्त्रों में बताया गया है कि स्कंदमाता इस नाम का अर्थ स्कन्द कुमार यानी भगवान कार्तिकेय जी की माता है। इसलिए देवी स्कंदमाता माता पार्वती का सिद्ध नाम है। देवी स्कंदमाता को प्रसन्न करने के लिए ‘महाबले महोत्साहे महाभय विनाशिनी। त्राहिमाम स्कन्दमाते शत्रुनाम भयवर्धिनि..’ इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए और पूजा के समय माता को केले का भोग अर्पित करना चाहिए।
देवी स्कंदमाता आरती
जय तेरी हो स्कंदमाता,
पांचवां नाम तुम्हारा आता।
सब के मन की जानन हारी,
जगजननी सब की महतारी॥
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं,
हर दम तुम्हें ध्याता रहूं मैं।
कई नामों से तुझे पुकारा,
मुझे एक है तेरा सहारा॥
कहीं पहाड़ों पर है डेरा,
कई शहरों में तेरा बसेरा।
हर मंदिर में तेरे नजारे,
गुण गाए तेरे भक्त प्यारे॥
भक्ति अपनी मुझे दिला दो,
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो।
इंद्र आदि देवता मिल सारे,
करें पुकार तुम्हारे द्वारे॥
दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए,
तुम ही खंडा हाथ उठाएं।
दास को सदा बचाने आईं,
चमन की आस पुराने आई॥
More Read:
Chaitra Navratri Day 4: मां कुष्मांडा की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप।
Chaitra Navratri Day 3: मां चंद्रघंटा की पूजा, पढ़ें कथा, आरती और करें मंत्रों का जाप!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्था पर आधारित हैं। bhajanras.com इसकी पुष्टि नहीं करता। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
Sourse: https://www.india.com/hindi-news/faith-hindi/chaitra-navratri-2024-day-5-skandamata-puja-mantra-and-aarti-know-importance-of-puja-mahatva-6856221/