आज शनिवार है शनि जी का वार है Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Bhajan Lyrics

आज शनिवार है शनि जी का वार है  Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Bhajan Lyrics

इस Post में आपको आज शनिवार है शनि जी का वार है Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Bhajan Lyrics का हिंदी में Lyrics दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि आज शनिवार है शनि जी का वार है Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Bhajan Lyrics आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | BhajanRas Blog पे आपको सभी देवी देवताओ की आरतिया,चालीसा, व्रत कथा, नए पुराने भजन, प्रसिद्ध भजन और कथाये ,पूजन विधि, उनका महत्व, उनकी व्रत कथाये BhajanRas.com पे आप हिंदी में Lyrics पढ़ सकते हो।

आज शनिवार है शनि जी का वार है लिरिक्स Aaj Shaniwar Hai Shaniji Ka War Hai Lyrics

 

आज शनिवार है शनि जी का वार है लिरिक्स Aaj Shaniwar Hai Shaniji Ka War Hai, Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Bhajan Lyrics Hindi

आज शनिवार है शनि जी का वार है,
इक बार जो दर्शन करले उसका बेडा पार है,

शनि के मंदिर आके जो इस तेल चढ़ाता है,
किरपा करते है शनि देवा मन चाहा फल पाता है,
सच्चा दरबार है होती जय जय कार है,
इक बार जो दर्शन करले उसका बेडा पार है,

हनुमान जी के भजन – छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स | Cham Cham Nache Dekho

त्रिलोकी में शनि देव सा कोई और महान नहीं,
अपने भक्तो के दुखो से शनि देव अनजान नहीं,
होता बेडा पार है हो जाता उधार है,
इक बार जो दर्शन करले उसका बेडा पार है,

इनकी दृष्टि से कोई नहीं बच पाया है,
सभी देवता सिर को झुकाते ऐसी इनकी माया है,
चंचल सेवा धार है लीला अप्रम पार है,
इक बार जो दर्शन करले उसका बेडा पार है

आज शनिवार है शनि जी का वार है Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Bhajan Lyrics Hindi


Powered By : DigiSPICE Limited